love quotes in Hindi
True love quotes सच्चा प्यार क्या होता है,दोस्तो सच्चे प्यार की कीमत बहोत मूल्यवान होती है इसी लिए आज हम आपके लिए लेकर आए ही सच्चे प्यार से जुड़े कुछ बेहतरी टू लव कोट्स,हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी,रोमांटिक लव कोट्स,हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Husband,इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी जैसे और भी बेहतरीन स्टेटस और शायरी हिंदी भाषा में।
मोहल्ले के इश्क़ का भी बड़ा अजीब अफसाना होता है .!
दो घरों की दूरी पर बीच में सारा ज़माना होता है ..!!
love quotes in Hindi

“दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर चाहोगे ,वही तोड़ कर जाएगा I”
love quotes in Hindi
“दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,और रात आपकी यादों में बीत जाती है I”
“बहुत दिनों से नजर में थी,पता नहीं किसकी नजर लगी ,आज कल नजर नहीं आती I”
“अधूरे आशिक के बाद ही लोग पुरे शायर बनते है I”
“जुर्म का पता नहीं, बस सजा दिये जा रही है ज़िंदगी I”

“वक्त बहुत कुछ छीन लेती है खैर मैं तो किसी का आशिक था I”
“आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा उठा कर मजबूरियां बता जाते है I”
“जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है मैंने तो इजाजत मांगी है I”
“मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा के देखूं, कही आपको मेरी नजर ना लग जाय I”
“कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है हमें आपकी याद दिला जाते है I”

“एक बेनाम सी मुहब्बत, मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी I”
“मेरी सिगरेट के तलब से भी अहम हो तुम, कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम I”
“दूरियां इतनी बड़ी हो जायेगी ये नजदीक आने के बाद अहसास हुआ I”
“दो जुमले हम भी पढ़ लेते अगर मामले हमारे मतलब का होता दिल खाली पड़ा था गिरवी हम भी रख देते अगर मामले हमारे मतलब का होता I “
“आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है हमारी जहनों में की एक जन्म काफी ना होगा इसे मिटाने में I”

“हमेशा शिकायत रहती है उन्हें की हम महफ़िल में शरीक नहीं होते नादान है वो जो इस अनजान के चलते भरी महफ़िल में बदनाम होना चाहते है “
“जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरी ख़ुशी है तब से दुख को खुद के करीब भटकने भी नहीं देती। “
“तेरे संग साथ रहने के सपने बुनने लगी, तेरे वापस आने के दिन गिनने लगी, तेरे इंतज़ार में, मैने सुबह शाम घरिया देख के गुज़ारे है, और सबको हक़ से कहा वो (तुम ) हमारे है। “
“जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरी ख़ुशी है तब से दुख को खुद के करीब भटकने भी नहीं देती। “
“तेरे संग साथ रहने के सपने बुनने लगी, तेरे वापस आने के दिन गिनने लगी, तेरे इंतज़ार में, मैने सुबह शाम घरिया देख के गुज़ारे है, और सबको हक़ से कहा वो (तुम ) हमारे है। “

“जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरी ख़ुशी है तब से दुख को खुद के करीब भटकने भी नहीं देती। “
“तेरे खातिर जिन्दगी भी वार दू, तू मील को खुद को सवार लूँ और न मिले तो खुद को मार लूँ। “
“उसकी हंसी के लिए तो हम जान दे दे अपनी बस शर्त है, उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए।”
“तेरे लिए सब कुछ करने का मन करता है, तू बता मुझपे तू कितना मरता है?”
“ऐसी घोली पानी में चीनी उसने अपनी उनलियों से, की शरबत भी शराब बन गई I”
“लोगों के नियत तो इबादत में भी साफ़ नहीं होते, मैं मुहब्बत में कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहा था I”

“कुछ लोग साथ रह के भी नहीं सीखा पाते I जो उसने छोड़ के सीखा दिया।”
“एक वक़्त था जब मरने की दुआ करती थी, अब किसी के लिए और किसी के साथ जीने की इच्छा होने लगी।”
“तुझसे प्यार है मुझे जाना, मज़ाख मत समझना, तू भूल जाये मुझे तो, मैं खाख हुई समझना।”
“रात भर हम उनकी बाहों में सिमट से रह गए, जो कहनी थी बात, वो कहते-कहते रह गए।”
“तुझे इतने दिन Tolerate किया, अब मन करता है लाइफटाइम तू भी मुझे Tolerate कर। Be With Me Forever.”

“तू मुझे छोड़ दे तो गम नहीं, बस मेरी ज़िंदगी उस पल ही खत्म हुई। फिर लौट के मेरे पास मत आना, मैं रहूंगी नहीं तेरे लिए जाना।”
“सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया, इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ।”
“7 दिन में वो एक रात, रहते हो जब तुम मेरे साथ, उसमें भी मैं सो जाउंगी, तो मुझे पता है मैं बहुत पछताऊंगी।”
“सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया, इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ।”
तू कहती है न कि तेरे होने से फ़िज़ाओ में रंगत है, अब मेरे न होने से उनका क्या हाल है?
इतनी नज़दीकिया न बढ़ाओ की ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये, और इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए।
अगर मोहोब्बत एक तरफ़ा होता तो शायद उसकी वजह धुनती, की मोहोब्बत क्यों है मुझे तुमसे पर यहाँ तो दोनों इश्क़ में हैं। हमसे सवाल करते हो क्यू इतनी मोहब्बत है तुमसे, इससे पहले खुद बता दो क्यू है तुमको प्यार हमसे।

इतनी नज़दीकिया न बढ़ाओ की ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये, और इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए।
चेहरा जो मैंने ख्वाबो में देखा था उस जैसी लगती हो। तुम इंसानों के बीच होते हुए भी परी जैसी लगती हो।
आग जो लगी थी, वो कम ना है, तुझे भूलने का गम ना है, ऐसे तो बहुत कुछ दिया ज़माने ने, पर आपके बिना हम-हम ना है।
राह जिसकी मैं देख रहा था, राह में मिला मुझे, हर अपना कहने वाला शख़्स, ना जाने क्यों पराया लगा मुझे।
हर दर्द का दवा नहीं मिलता, उसके जैसे दूसरा कोई और नहीं मिलता, अब हम अपना टूटा हुआ दिल ले के कहाँ जाये, इस दुनियां में कोई किसी से बिना मतलब के नहीं मिलता।

जिस सवाल का जवाब ढूंढते-ढूंढते, हम उनकी चौखट तक पहुंच गए, जवाब उनकी आँखों ने दे दिया, हम ज़ुबां से पूछते तो क्या पूछते।
ना जाने ग़मों का क्या नाता है इन आंसुओं से, दोनों कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते।
तू आकर कभी तेरे दिए ग़मों का हिसाब तो ले, मैंने एक एक आंसुओं को मेरे गिन कर रखा है।
किसी की लम्बी ख़ामोशी अक्सर अपने पीछे शब्दों का समंदर समेटे रहती है।
कैसे समझू मैं उनकी नाराज़गी को भला, उन्होंने खामोश रह कर हमें सताना सीख लिया है।
दिक्कत इतनी सी हुई की, जिनकी हमने कदर की, उन्होंने हमारी कभी कदर की ही नहीं।
जब से इश्क़ का मतलब समझ आया है, तब से हम सिर्फ अपने आप से ही इश्क़ करते है।
वो साथ नहीं है, लेकिन उसकी खुशबू आज भी मेरे जहनों में कैद है। ना जाने क्या बात है, उसका अहसास आज भी मेरे लिए खास है।
चन्द मिनटों में सालों का ख्वाब टूट गया, जिसके साथ देखा था सपना वो छूट गया।
तेरे न होने पे अजीब सा एहसास होता है, तुझे लिखता हूँ तो बेवफ़ा लिख जाता है।
ये दिल अब प्यार की सरगम नहीं समझता, अब ये खुद में मशगूल रहता है।
तेरे बदन की खुशबू का हिसाब नहीं, इसपे लाखों इत्र फ़ीके लगते हैं।
धड़कन ये हमेशा कहता था कि अपनी सुन, पर मैं कम्बख्त तेरी सुनता रहा।
तुम मेरी फर्स्ट डेट, किस या फिर फर्स्ट लव भले ही न होलेकिन तुम मेरी ज़िन्दगी का हमसफ़र ज़रूर हो
ज़िन्दगी में कितनी ही परेशानियां हो कितने ही दुःख होजान तुझे देखते हैं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है
जो आपको नहीं मारतावह आपको और मजबूत बनाता है
जिनकी शक्लें खराब फ़िक्र वो करेंहम तो आईना थे और आईना ही रहेंगे
वो लोग अक्सर सब के लिए हाजिर रहते हैजिन्हें पता है की अकेलापन क्या होता हैsad love quotes in hindi
कभी कभी सोचता हूँ कीअब कभी भी उसके बारे में ना सोचूं
बहुत मजबूती से पकड़ के रखा थारिश्तों का डोर ना जाने कैसे छूट गया
जो आंसू आँखों से नहीं गिरते हैवो अंदर तक तबाही मचाते हैemotional love quotes in hindi
इज्जत बहुत महंगी चीज हैआप उसकी उम्मीद सबसे नहीं लगा सकते
कीमत क्या पताहम तो उनके लिए बिकने वालों में से थेheart touching quotes in hindi
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,कर न पाऊं कहीं भीवो जिक्र हो तुम.
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,कर न पाऊं कहीं भीवो जिक्र हो तुम.
तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,किसी के दिल में हम भी धड़कते है,न जाने हमें वो कब मिलेंगे,जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है..!
काश यह दिल अपने बस मे होता,न किसी की याद आती,न किसी से प्यार होता.
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,जो तुम्हारे सितम भी सहे,और तुमसे मोहब्बत भी करे..!true love quotes in hindi
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका,मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे,वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन,ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे.
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,पर हकीक़त तो ये है,हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो.
उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है.self love quotes in hindi
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,तू मोहब्बत कर या ना कर,मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,लगने लगते है सब बेगाने और,एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है.
आखों की नज़र से नहीं,हम दिल की नज़र से प्यार करते है..आप दिखे या न दिखे फिर भी,हम आपका दीदार करते है.happy love quotes in hindi
लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है.
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,अगर वो आप से सच में प्यार करता है,तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा.romantic love quotes in hindi
धीरे से याद आ गया कोई,मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई.
दिल की धड़कन को जब थाम लेता हैं कोई,खयालो में अपने जब नाम लेता हैं कोई,यादे तब और भी यादगार बन जाती हैं,जब हमे हमसे ही ज्यादा जान लेता है कोई.
हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू,अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू,मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी,हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू.
उनकी जब मर्जी होती है,तब वो हमसे बात करते है,हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन,उनकी मर्जी का इंतजार करते है.love quotes in hindi for girlfriend
दिल को तेरी ही तमन्ना,दिल को है तुझसे ही प्यार,चाहे तू आये या न आये,हम करेंगे इंतजार.
समेट लो इन नाजुक पलों को,न जाने ये लम्हे कल हो ना हो,चाहे हो भी ये लम्हे,क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो ना हो.
सुन पगली तेरा दिल भी धडकेगा,तेरी आँख भी फड़केगी,अपनी ऐसी आदत डालूँगा के,हर पल मुझसे मिलने के लिए तडपेगी.friendship love quotes in hindi
हो कितनी ही मुश्किलसाथ ना छोड़ेंगे तेराइस जहाँ में भी और उस जहाँ में भीहोगा दोनों का साथ हमारा
चाहे जो हो हम रिश्ता निभाएंगेहम वो इंसान हैंजो बेवफाओं से भी वफ़ा करते हैंपर तुम तो सच्चे वफादार होlove quotes for husband in hindi
जो इंसान गुस्से में भी खुद को शांत रखता हैवो दुनिया को जीत सकता है
जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नही सकते,दिल मे आपकी जगह दिखा नही सकते,कुछ रिश्ते अनमोल होते है,इस से ज्यादा आपको समझा नही सकते.
तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं.तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी नहीं!
मिल गए हो तुम, मिलके फिर जुदा ना होना,बहूत दर्द सहा है इस दिल ने आपके बिना,सालो बाद मिले हो, अब हमसे कभी दूर ना जाना.good morning love quotes in hindi
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,रिश्ते शुरू होते है प्यार से,प्यार शुरू होता है अपनों से,और अपने शुरू होते है आप से.
लोग कहते है,जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,वो प्यार की कदर नहीं करता!पर सच तो यह है की,प्यार की कदर जो भी करता है,उसे कोई प्यार ही नहीं करता !
नजर का नजर से मिलना कभी प्यार नही होता,कही पर रुक जाना किसी का इंतजार नही होता,प्यार तो तब तक नही होताजब तक उसका इजहार नही होता.
मुझे इस बात का गम नही की,बदल गया जमाना,मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो,कही तुम ना बदल जाना.best love quotes in hindi
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,तो दूर रहकर भी यूँ तू पास नही होता,इस दिल मे तेरी चाहत कुछ ऎसी बसा ली है,एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता.
उदास न होना हम आपके साथ है,नज़र से दूर पर दिल के पास है,पलकों को बंद कर के दिल से याद करना,हम हमेशा आप के लिए एक एहसास है.
हर किसी को उतनी जगह दो,दिल में,जितनी वो आपको देता है,वरना या तो खुद रोओगे या,वो आपको रुलाएगा.
दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे,शिकायत तक न कर सके,उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको,कोई और नहीं कर सकता.
जिंदगी से यही गिला है मुझे,तू बहुत देर से मिला है मुझे.
थाम लूँ तेरा हाथ और,तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊ,जहा तुझे देखने वाला,मेरे सिवा कोई और ना हो.
आँखों की नजर से नहीं,हम दिल की नजर से प्यार करते है,आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम,आपका दीदार करते है.
क्या तुमने कभी सोचा है,जब तुम किसी और से,बात करते हो तो,हमें कितनी जलन होती होगी.
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है.मुस्कुराओ तो लोग जलते है,तनहा रहो तो सवाल करते है !
दिल को हमारे चुराया है आपने,दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने,कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी,याद करना भी सिखाया है आपने.
कोई खत नही, कोई खबर नही,आपको शायद रिश्ते की कदर नही,हम तो आपको याद करते है हर साँस के साथ,शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही.
दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही,जगह तो दी उसने,ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है,कहीं से तो शुरुवात की उसने.one sided love quotes in hindi
ना जिकर करो मेरी अदा के बारे मे,हम भी जानते है सब कुछ वफा के बारे मे,सुना है वो भी मोहब्बत का शौक रखते है,जिन्हे खबर ही नही कुछ वफा के बारे मे.